जयशंकर ने ओ ब्रायन के साथ की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 10:36 AM (IST)

वाशिंगटन: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वीरवार को अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ‘ब्रायन से मुलाकात कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्री की ओ‘ब्रायन से मुलाकात ट्रम्प प्रशासन के शीर्ष नीति निर्माताओं के साथ निर्धारित उनकी बैठक की हिस्सा थी।

 

इस बैठक के बाद डॉ. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ‘ब्रायन से मिलकर खुशी हुई। उनके साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर सारभूत बैठक हुई। हम उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

 

उल्लेखनीय है ओ‘ब्रायन श्री डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति के कार्यकाल के चौथे राष्ट्रीय सुरक्षा सुलाहकार हैं। वह जॉन बोल्टन के स्थान पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने हैं। ट्रम्प ने बोल्टन को गत सितंबर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटा दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News