जयशंकर ने अल सल्वाडोर की विदेश मंत्री से की मुलाकात

Friday, Feb 10, 2023 - 07:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यहां अल सल्वाडोर की विदेश मंत्री एलेक्जेंड्रा हिल तिनोको के साथ शुक्रवार को बातचीत की। दोनों नेताओं ने इस दौरान स्वास्थ्य, सौर ऊर्जा, क्षमता निर्माण और वाणिज्य के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। वार्ता के दौरान, जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रयासों को अल सल्वाडोर द्वारा समर्थन दिये जाने का स्वागत किया।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘आज दोपहर अल सल्वाडोर की विदेश मंत्री एलेक्जेंड्रा हिल तिनोको से नयी दिल्ली में मुलाकात करके प्रसन्न्ता हुई। स्वास्थ्य सहयोग, सौर गतिविधियों, क्षमता निर्माण और वाणिज्य पर चर्चा की। यूएनएससी में हमारी दावेदार का समर्थन करने का स्वागत किया।

एसआईसीए के साथ करीबी जुड़ाव की उम्मीद है।'' सेंट्रल अमेरिकन इंटीग्रेशन सिस्टम (एसआईसीए) मध्य अमेरिका में क्षेत्रीय एकीकरण का एक संस्थागत ढांचा है। इसे कोस्टा रिका, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरास, निकारागुआ और पनामा द्वारा बनाया गया था।

Parveen Kumar

Advertising