जम्मू-कश्मीर: जैश मॉड्यूल का भंडाफोड़, छह सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 06:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके ठिकानों से हथियारों व गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Kulgam, J&K | Security forces bust a Jaish-e-Mohammad module with the arrest of six persons and recovery of a huge cache of arms and ammunition pic.twitter.com/pAWGpDQTLl
— ANI (@ANI) February 3, 2023
उन्होंने बताया कि जैश से जुड़े छह लोगों को दक्षिण कश्मीर जिले में चलाए जा रहे एक आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, जैश के गिरफ्तार सदस्यों द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर उनके ठिकानों से एक पिस्तौल, एके राइफल की 10 मैगजीन, एके राइफल के कई कारतूस और वायरलेस सेट बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के संबंध में और विवरण का इंतजार है।