जैश-ए-मोहम्मद के चार संदिग्ध आतंकवादी रिहा

Saturday, May 07, 2016 - 11:22 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज जैश-ए-मोहम्मद के दस में से चार संदिग्ध आतंकवादियों को रिहा कर दिया। सूत्रों ने बताया कि जांच अधिकारियों द्वारा की गयी पूछताछ में पर्याप्त सबूत नहीं मिल पाने के कारण इन संदिग्धों को तीन दिन बाद रिहा कर दिया गया। 

 
इन सभी को 4 मई को हिरासत में लिया गया था और राजधानी में एक बड़ी आतंकवादी गतिविधि को नाकाम करने का दावा किया गया था। रिहा किये गये चार में से तीन लोग पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके के और एक अन्य गाजियाबाद के लोनी इलाके का रहने वाला है। इन सभी को आज शाम स्पेशल सेल के लोधी कॉलोनी कार्यालय से छोड़ दिया गया। चार मई को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया था कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों साजिद, शाकिर और समीर अहमद को दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया गया। 
Advertising