मां ने Wi-Fi कनेक्शन किया बंद, कलयुगी बेटे ने उतार दिया मौत के घाट, देखें वीडियों
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 31 वर्षीय युवक ने अपनी मां की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना का कारण इतना मामूली था कि सुनकर हर कोई स्तब्ध है—मां ने घर का वाई-फाई कनेक्शन बंद कर दिया था, जिससे गुस्साए बेटे ने खौफनाक कदम उठा लिया। आरोपी नवीन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पिता ने बेटे के लिए फांसी की सजा की मांग की है।
वाई-फाई विवाद से शुरू हुई हिंसा
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को नवीन सिंह (31) और उनकी मां संतोष (51) के बीच घर के इंटरनेट कनेक्शन बंद करनेを लेकर कहासुनी हो गई। बहस तेज होते ही नवीन ने गुस्से में आकर अपनी मां पर डंडे से हमला कर दिया। पिता लक्ष्मण सिंह और अन्य परिजनों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन पर भी हाथ उठा लिया। झगड़ा इतना भयानक हो गया कि नवीन ने मां का गला दबाया और सिर पर डंडे से वार किया। गंभीर रूप से घायल संतोष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जयपुर में वाई-फाई कनेक्शन के लिए मां की हत्या करने वाला आरोपी बेटा नवीन सिंह (31)पुलिस गिरफ्त में है। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पिता लक्ष्मण सिंह ने अपने बेटे के लिए फांसी की मांग की है। pic.twitter.com/GiRmHj6nno
— Hemant Kumar (@hemantkumarnews) September 17, 2025
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नवीन को हिरासत में ले लिया। घर से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और अन्य जरूरी साक्ष्य जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
पिता का दर्द: 'फांसी दो, अब कोई संबंध नहीं'
आरोपी के पिता लक्ष्मण सिंह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारा इकलौता बेटा था, जिसने मां की हत्या कर पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। उसे फांसी की सजा दो, अब हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है।" लक्ष्मण सिंह ने बताया कि नवीन लंबे समय से नशे का आदी था और ज्यादातर समय अपने कमरे में बंद रहता था। परिवार इस आदत से पहले ही परेशान था। उन्होंने यह भी कहा कि कई महीनों से बेटे से बातचीत भी बंद हो चुकी थी।
बेटी की थी शादी तय
परिवार ने बताया कि फरवरी 2026 में बेटी की शादी तय थी, लेकिन इस घटना ने घर की खुशियां मातम में बदल दीं। पिता लक्ष्मण सिंह ने कहा, "अब शादी कैसे होगी? यह सवाल हमें तोड़ रहा है।" परिवार इस दुखद घटना से स्तब्ध है।
आरोपी पहले जेनपैक्ट में करता था नौकरी
आरोपी नवीन सिंह बीए पास है और कुछ समय पहले जेनपैक्ट कंपनी में काम करता था, लेकिन फिलहाल बेरोजगार था। पुलिस को शक है कि नशे की लत और बेरोजगारी ने उसके व्यवहार को और आक्रामक बना दिया। जांच में यह भी सामने आ रहा है कि परिवार में पहले से ही तनाव का माहौल था।