कर्फ्यूग्रस्त इलाके को छोड़कर जयपुर के अन्य स्थानों पर इंटरनेट सेवा बहाल

Saturday, Sep 09, 2017 - 04:06 PM (IST)

जयपुर: जयपुर के कफ्र्यूग्रस्त चार थाना इलाकों को छोड़कर शेष जयपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। जयपुर के रामगंजथाना इलाके में कल रात हिंसक घटनाओं के बाद चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी । आज सुबह से दोपहर तक जयपुर में इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से रोक थी लेकिन दूसरे पहर कर्फ्यूग्रस्त इलाके को छोड़कर शेष इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई ।

जयपुर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने के कारण इंटरनेट बैंकिग सेवाएं बाधित हुई जिस वजह से जयपुर के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण कार्ड के माध्यम से भुगतान नहीं होने की सूचनाएं पेट्रोल पंपों पर चस्पा की हुई थी। लेकिन एटीएम पर ऐसी कोई सूचना नहीं लगी होने के कारण कई लोग पैसा निकालने के लिए एटीएम से जुझते दिखे।  

Advertising