जयपुर: ब्वाॅयफ्रेंड के साथ पति की लाश बाइक पर लेकर घूम रही थी पत्नी.... देखें video
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 08:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जयपुर के मुहाना इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। प्यार, धोखा और हत्या के इस खौफनाक खेल में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
शक से शुरू हुई खतरनाक साजिश
धन्नालाल सैनी, जो पेशे से सब्जी विक्रेता था, अपनी पत्नी गोपाली देवी के व्यवहार पर लंबे समय से संदेह कर रहा था। गोपाली पिछले 5 वर्षों से दीनदयाल नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थी। 15 मार्च 2025 को, धन्नालाल ने अपनी पत्नी की सच्चाई जानने के लिए सागरनेर स्थित दीनदयाल की दुकान 'श्याम फैशन' का रुख किया। वहां उसने गोपाली और दीनदयाल को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिससे उनकी साजिश को जन्म मिला।
Just another honda shern!#Jaipur, Rajasthan: Gopali Devi (42) along with boyfriend Deendayal strangled her husband Dhannalal to death, later packed his body in a sack, went to forest on a bike and burnt it in Jaipur's Muhana on March 16.
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) March 20, 2025
Dhannalal's half burnt body was found… pic.twitter.com/TfxvCREFML
निर्मम हत्या की वारदात
धन्नालाल के संदेह से बचने के लिए गोपाली और दीनदयाल ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उन्होंने उसे दुकान के ऊपर बुलाया, जहां पहले लोहे के पाइप से सिर पर वार किया और जब वह जमीन पर गिर पड़ा, तो रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को प्लास्टिक की थैली में लपेटा और बाइक से रिंग रोड स्थित भैरूजी मंदिर के पास जंगल में ले जाकर जला दिया ताकि पहचान छिपाई जा सके।
पुलिस की मुस्तैदी से खुला राज
हत्या को अंजाम देने के बाद गोपाली और दीनदयाल घर छोड़कर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तेजी से जांच ने उन्हें बेनकाब कर दिया। मुहाना थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।