जीका वायरस की चपेट में जयपुर, अब तक 55 मामले आए सामने

Sunday, Oct 14, 2018 - 10:23 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर में जीका वायरस के 13 और नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इस बारे में हुई समीक्षा बैठक के बाद यह नया आंकड़ा जारी किया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा व स्वास्थ्य) वीनू गुप्ता ने की। बैठक में जीका के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हालात पर काबू पाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार,‘‘कुल 55 रोगियों में से 38 लोग उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हैं।’’  राजधानी में जीका वायरस संक्रमण के ज्यादातर मामले शास्त्री नगर इलाके में सामने आए हैं जहां फोगिंग एवं अन्य एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। विभाग ने एक परामर्श भी जारी किया जिसमें इलाके से बाहर गई तीन माह की गर्भवती महिलाओं से कहा गया है कि वे फिलहाल बाहर ही रहें।

Seema Sharma

Advertising