जैन मुनि ने की BJP को वोट देने की अपील, शिवसेना ने जाकिर नाइक से की तुलना

Wednesday, Aug 23, 2017 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट इलेक्शन कमीशन के पास जैन मुनि के खिलाफ शिकायत पहुंची है। यह शिकायत शिवसेना ने की है। शिवसेना का आरोप है कि मीट फ्री सोसाइटी करने की बात कह कर जैन नेता ने मीरा-भयंदर इलेक्शन में अपने कम्युनिटी के लोगों को भाजपा के हक में वोट देने की अपील की थी। इस पूरे मामले में शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि जैसे जाकिर नाइक  टीवी पर आकर प्रवचन देकर समुदाय में जहर घोलने का काम करता था ठीक वैसे ही जैन मुनि नयापद्मासागरजी महाराज भी कर रहे हैं।

सासंद ने कहा कि भाजपा ने मीरा-भयंदर का चुनाव सिर्फ पैसे और मुनि के बल पर जीता। इस संबंध में जैन नेता का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। यह कोड ऑफ कंडक्ट (चुनावी अचार संहिता) का उल्लंघन है। बता दें कि मीरा-भयंदर महानगरपालिका के चुनाव में भाजपा की जीत हुई थी। भाजपा शिवसेना, कांग्रेस को बहुत पीछे छोड़ दिया था। इन चुनावों में भाजपा ने 61 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Advertising