पांच सालों में गोवध को लेकर 94 अपराधी पासा के तहत भेजे गए जेल: विजय रूपाणी

Wednesday, Jul 24, 2019 - 12:43 AM (IST)

गांधीनगरः गुजरात सरकार ने पिछले पांच सालों में गोवध और गौमांस ढुलाई से जुड़े अपराधों में संलिप्तता को लेकर बार बार अपराध करने वाले 94 अपराधियों को असामाजिक गतिविधि रोकथाम कानून (पासा) के तहत जेल भेज दिया। मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी गई।

कांग्रेस विधायक नाथभाई पटेल के एक सवाल के जवाल में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि पुलिस ने दिसंबर, 2013 से नवंबर, 2018 के बीच बार बार अपराध करने वाले ऐसे 310 अपराधियों की पहचान की। गृह विभाग का भी प्रभार संभालने वाले रूपाणी ने अपने जवाब में कहा, ‘‘310 में 94 व्यक्तियों को पासा के तहत जेल भेज दिया गया।''

पटेल ने बार बार अपराध करने वालों के खिलाफ की गयी कार्रवाई का ब्योरा मांगा था। एक संबंधित सवाल के जवाब में रूपाणी ने कहा कि राज्य सरकार ने सितंबर, 2017 और दिसंबर, 2018 के बीच बीफ, गायों और बछड़े-बछड़ियों की अवैध ढुलाई में लगे 370 वाहनों को स्थायी रूप से जब्त कर लिया।

 

Pardeep

Advertising