कश्मीर मुद्दे पर PAK में चल रहा था इंटरनैशनल सेमिनार, बीच में लगने लगे 'जय श्रीराम' के नारे...वीडियो

Thursday, Oct 29, 2020 - 11:41 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: इंटरनैशनल सेमिनार में पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा उठा रहा था तभी अचानक  'जय श्रीराम' के नारे लगने सुरू हो गए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है और साथ ही पाकिस्तान की फजीहत भी हो रही है। दरअसल कथित तौर से भारतीय हैकरों ने  पाकिस्तानी साइट को हैक कर 'जय श्रीराम' के नारे लगाए। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तानी अधिकारी एक इंटरनैशनल सेमिनार कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग साइट Zoom पर यह सेमिनार चल रहा था। सेमिनार के बीच में ही कुछ गाने सुनाई देने लगे।  यह गाने भगवान राम के लिए भारत में बजने वाले गाने थे।

 

सेमिनार में शामिल मेहमानों को पहले तो लगा कि कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. वलीद मलिक की ओर से ये गाने चलाए गए हैं। मेहमानों ने मलिक से गाने बंद करने के लिए कहा लेकिन यह लगातार चलते रहे। वहीं बीच-बीच में आवाजें आती रहीं 'हम भारतीय हैं', 'रोते रहो'। डॉ. मलिक ने कहा कि वह इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं। बाद में यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। इससे पहले भी पाकिस्तान की यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट हैक की थी। पाकिस्तान को हमेशा ही कश्मीर मुद्दे पर भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ती है।

Seema Sharma

Advertising