उन्होनें सिर्फ सरकार का पक्ष लिया, उनके और पीएम मोदी के बीच का मामला है वही बताएंगे, खरगे ने धनखड़ के इस्तीफे उठाए सवाल
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 08:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार (27 जुलाई 2025) को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच का है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति रहते हुए धनखड़ ने लगातार सरकार का पक्ष लिया और विपक्ष को अपनी बात रखने का अवसर नहीं दिया।
धनखड़ हमेशा सरकार के पक्ष में रहे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या किसानों के पक्ष में बोलने के लिए धनखड़ को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया?" उन्होंने आरोप लगाया कि धनखड़ ने राज्यसभा के सभापति के तौर पर अपने कार्यकाल में विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया।
खरगे ने कहा, "जब हमने महिलाओं, गरीबों, दलितों और वंचितों पर हो रहे अत्याचारों और देश में हो रही सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर नोटिस देकर चर्चा की मांग की, तो हमें कभी बोलने का मौका नहीं दिया गया।" उन्होंने यह भी कहा कि धनखड़ का पद छोड़ना पूरी तरह प्रधानमंत्री मोदी और उनके बीच का आंतरिक मामला है और उन्हें ही इसका कारण स्पष्ट करना चाहिए।
स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर दिया इस्तीफा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की शाम अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे पत्र में कहा कि वह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं। इस अप्रत्याशित कदम के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी बोले खरगे
कर्नाटक में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को बदले जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर खरगे ने कहा, "इस पर अभी कुछ नहीं कह सकते, वक्त आने पर बोलेंगे।" वर्तमान में राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत हैं। पार्टी के भीतर यह मांग उठ रही है कि वह एक पद छोड़ें, क्योंकि वह एक साथ दो प्रमुख पदों पर काबिज हैं। कार्यक्रम के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व सभी मुद्दों पर विचार कर रहा है और सही समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा।