ट्रेन हादसे पर PM ने जताया दुख, सोनिया गांधी ने कहा- जांच हो

Sunday, Jan 22, 2017 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के कोमर्दा मंडल में शनिवार देर रात जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं, जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण अपने प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के साथ हैं। यह त्रासदी दुखद है। उन्होंने कहा कि मैं रेल दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मोदी ने कहा कि रेल मंत्रालय स्थिति की करीब से निगरानी कर रहा है और त्वरित राहत एवं बचाव अभियानों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात 11 बजकर 15 मिनट पर तब हुई जब ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर की तरफ जा रही थी। इस ट्रेन के सात डिब्बे कुनेरू रेलवे स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। जिसमें से एस-7, एस-8, ओर एस-9 के डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और वातानुकूलित डिब्बे में आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। रेलवे और जिला के सभी अधिकारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को रायगडा, पार्वतीपुरम और विशाखापत्तनम के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Advertising