PM मोदी पर हेमंत सोरेन के ट्वीट पर जगन मोहन रेड्डी की नसीहत, यह समय एक-दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं''

Friday, May 07, 2021 - 05:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कई राज्यों  के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और कोरोना संकट को लेकर चर्चा की। इन्हीं में से एक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस चर्चा को लेकर एक ट्वीट कर दिया, जिस पर अब बवाल छिड़ गया है। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार में मंत्री समेत कई बड़े नेता अब सोशल मीडिया पर सोरेन को जवाब देने में लग गए हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी नसीहत दे डाली।

जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट किया, "मेरे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है, लेकिन एक भाई के रूप में मैं आपसे आग्रह करूंगा, चाहे हमारे मतभेद कभी भी हों, इस तरह की राजनीति में लिप्त होने से केवल हमारा ही राष्ट्र कमजोर होगा। कोविड-19 के खिलाफ इस युद्ध के समय एक-दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं बल्कि एक साथ आने और हमारे प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत कर प्रभावी रूप से महामारी का मुकाबला करने का है।"

बता दें कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि बेहतर होता अगर पीएम मोदी काम की बात करते और काम की बात सुनते। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट में कहा, 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।'

वहीं असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोरेन को जवाब देते हुए लिखा कि 'आपका यह ट्वीट न सिर्फ न्यूनतम मर्यादा के खिलाफ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक उड़ाना है, जिनका हाल जानने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया था। बहुत ओछी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी।'

Yaspal

Advertising