झारखंड: जैक ने जारी किया 12वीं का परिणाम, आर्ट्स एवं कॉमर्स में 90 प्रतिशत छात्र रहे सफल

Friday, Jul 30, 2021 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के 12वीं के परिणाम में जहां आर्ट्स एवं कॉमर्स के 90 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, वहीं साइंस के 86 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता हाथ लगी है। राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शुक्रवार को 12वीं के परीक्षाफल की घोषणा की। विज्ञान संकाय में 86.89 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में 90.33 फीसदी और कला संकाय में 90.71 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं।  

जैक ने परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रिवांस सेल का गठन किया है। जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हैं वह छह अगस्त तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक कोई भी यहां अपनी शिकायत रख सकते हैं।  जैक ने परिणाम तैयार करने के लिए 80:20 का फॉर्मूला अपनाया। इंटर के परिणाम के लिए 10वीं में मिले अंक से 80 प्रतिशत लिए गए हैं। वहीं, 20 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल में मिले अंक को शामिल किया गया है। जिन विषय में प्रैक्टिकल नहीं हैं, उनमें इंटरनल असेसमेंट को शामिल किया गया है।

Hitesh

Advertising