जम्मू-कश्मीर का होगा परिसीमन, सुनील अरोडा ने सुशील चंद्र को प्रतिनिधि नियुक्त किया

Tuesday, Feb 18, 2020 - 12:10 AM (IST)

नई दिल्लीः मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को जम्मू कश्मीर के लिए प्रस्तावित परिसीमन आयोग में अपना प्रतिनिधि नामित किया है। आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार की ओर से आवेदन मिलने के बाद, अरोड़ा ने प्रस्तावित आयोग के लिए चंद्रा को अपना प्रतिनिधि नामित किया है।

जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद इन क्षेत्रों के नए सिरे से परिसीमन के लिए परिसीमन आयोग का गठन किया जा रहा है। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि विधायी मामलों के मंत्रालय के अनुरोध पर अरोड़ा ने चंद्रा को चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में जम्मू कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र को दो पृथक केंद्र शासित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों में विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों का नए सिरे से परिसीमन करने के लिए सरकार द्वारा परिसीमन आयोग का गठन करने की प्रक्रिया चल रही है।

Yaspal

Advertising