J&K: भूस्खलन के बाद वैष्णो देवी यात्रा का नया ट्रैक बंद, अमरनाथ यात्रा भी रोकी गई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 10:24 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण यहां भूस्खलन का सिलसिला जारी है। भूस्खलन के कारण बुधवार सुबह वैष्णो देवी यात्रा के नए ट्रैक पर आवाजाही रोक दी गई है। इस ट्रैक से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को पारंपरिक ट्रैक से यात्रा करने की अनुमति दी गई है। बारिश और खराब मौसम के चलते कटरा-सांझीछत सेक्टर से हेलीकॉप्टर सेवाओं को भी रोका गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल हाइवे-1सी (कटरा-रायसी-पौनी-शिवखोड़ी) पर भूस्खलन और चट्टानों के टूट कर गिरने से ट्रैफिक बंद है, इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाइवे को साफ में कर्मचारी जुटे हुए हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यात्रा कब तक सुचारू हो पाएगी।
PunjabKesari
अमरनाथ यात्रा भी रोकी गई
वहीं, खराब मौसम की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण अमरनाथ यात्रा को भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। पुलिस ने कहा कि जम्म-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध होने के कारण भगवती नगर यात्री निवास से बुधवार को किसी श्रद्धालु को यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों के मुताबिक 1 जुलाई से यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 3,31,770 यात्री पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को 10,360 यात्रियों ने दर्शन किए।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News