J&K: बड़गाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, महिलाओं ने बरसाए सेना पर पत्थर

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 03:27 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में आज सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सेना ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों को कार्रवाई करते देख आतंकियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की और दो आतंकी ढेर कर दिए। वहीं दो आतंकियों के मारे जाने के बाद बौखलाए स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों और मीडियाकर्मियों पर पत्थरबाजी की।
PunjabKesari
पत्थबाजों में महिलाएं और लड़कियां भी शामिल थीं। मुठभेड़ के समय सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बाधा डालने के लिए पिछले काफी समय से स्थानीय लोग सेना पर पत्थरबाजी कर रहे हैं।
PunjabKesariबता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी दक्षिण कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भतीजे उस्मान हैदर सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया था। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बड़गाम और उसके आसपास के इलाकों में आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News