J&K : त्राल में सुरक्षाबलों ने जब्त की 12 किलोग्राम IED, बड़ी आतंकी घटना टली

Monday, Aug 22, 2022 - 01:43 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में त्राल के बेहगुंड इलाके में 10 से 12 किलोग्राम वजन के एक अत्याधुनिक शक्तिशाली उपकरण (आईईडी) को ढूंढ निकाला, जिसके कारण एक बड़ी त्रासदी टल गई। पुलिस ने बताया कि पुलिस के एक विशेष इनपुट पर बेहगुंड इलाके से लगभग 10 से 12 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा, 'आईईडी की समय पर पहचान से एक बड़ी आतंकी घटना टल गई है।' पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पुलिस के एक विशिष्ट सूचना पर त्राल के बेहगुंड इलाके में लगभग 10 से 12 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया है। एक बड़ी आतंकवादी घटना टल गई।'

इसके अलावा श्रीनगर के निशात इलाके में रविवार को अज्ञात आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका, जिसके कारण दो नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने बतया कि कम तीव्रता वाले ग्रेनेड विस्फोट में कुछ नागरिकों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आतंकवादियों द्वारा निशात क्षेत्र में ग्रेनेड फेंकने की घटना घटित हुई। कम तीव्रता वाले विस्फोट में कुछ नागरिकों को मामूली चोटें आईं, सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दोषियों को पकड़ने के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है। ''

Pardeep

Advertising