J&K: सोपोर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑप्रेशन जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 10:05 AM (IST)

बारामूला: जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर शहर में सुरक्षाबलों ने आज सुबह फिर से जब घेराबंदी एवं सर्च ऑप्रेशन शुरू किया तो आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। खबर लिके जाने तक सेना का सर्च ऑप्रेशन जारी था। बता दें कि बुधवार दोपहर को इलाके में सर्च ऑप्रेशन शुरू किया गया था, जो आज सुबह तक जारी है। किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है।
PunjabKesari
अंधेरे के कारण कल देर रात घेराबंदी एवं तलाश अभियान को रोक दिया गया था। इसे आज सुबह दोबारा शुरू किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर सेना, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बारामूला के कलां सोपोर में एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। गांव से बाहर निकलने वाले सभी निकास द्वारों को बंद कर दिया गया है। विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News