J&K: बडगाम मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 1 आतंकी को किया ढेर, दूसरा फरार

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 03:10 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बडगाम के क्रालपोरा चदूरा में तड़के घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बल के जवान जब एक क्षेत्र विशेष की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। किसी भी तरह के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए मुठभेड़ स्थल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इस बीच अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बडगाम में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News