J&K: सोपोर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, ऑपरेशन जारी...इंटरनेट सर्विस बंद

Thursday, Jun 25, 2020 - 10:47 AM (IST)

नेशनल डेस्कः  जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के सर्च ऑपरेशन चलाया था जिसने मुठभेड़ रूप ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ के चलते सोपोर में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है। सुरक्षा बलों को इलाके में आंतकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जब सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू की तो आतंकियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाब में फायरिंग की और सुबह एक आंतकी को ढेर कर दिया, इसके कुछ समय बाद सुरक्षा बलों ने एक अन्य आतंकी को भी मार गिराया।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने बारामूला के सोपोर स्थित बोमाई में आज सुबह करीब साढ़े चार बजे सर्च ऑपरेशन चलाया था। टीम में सीआरपीएफ की 179 बटालियन के जवान और सोपोर एसओजी शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। बता दें कि घाटी में सीआरपीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन छेड़ा हुआ है। सुरक्षा बलों की इस टीम ने पिछले हफ्ते करीब एक दर्जन आतंकियों को मार गिराया।

Seema Sharma

Advertising