J-K के पहाड़ी समुदाय को मिल सकता है ST स्टेटस, अमित शाह कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Monday, Oct 03, 2022 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार से तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान वह पहाड़ी समुदाय के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। मंगलवार और बुधवार को वह राजौरी और बारामूला में दो रैलियों को संबोधित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में पहाड़ी समुदाय के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इस दौरान वह पहाड़ियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के राजौरी, हंदवाड़ा, पुंछ और बारामूला में पहाड़ी समुदाय के लोगों की बड़ी आबादी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहाड़ी लोगों को एसटी का दर्जा देने की संभावना ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के भीतर एक राजनीतिक विवाद और मतभेद पैदा कर दिया है। एक तरफ गुर्जर जनजाति के सदस्यों ने सोमवार को शोपियां में विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र से समुदाय की अनुसूचित जनजाति की स्थिति के साथ खिलवाड़ नहीं करने की मांग की, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से केंद्रीय गृह मंत्री की रैली में शामिल होने की अपील की है।

Yaspal

Advertising