J&K में लश्कर के 450 नए आतंकी घुसपैठ को तैयार

Saturday, May 26, 2018 - 05:21 AM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्र ने जम्मू-कश्मीर में रमजान के महीने में बेशक ‘ऑप्रेशन ऑलआऊट’ स्थगित कर रखा हो लेकिन अप्रैल में पकड़े गए 20 वर्षीय लश्कर-ए-तोयबा के पाकिस्तानी आतंकी जबीउल्ला उर्फ हमजा के मंसूबे कुछ और ही हैं। 

राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) को चेतावनी देते हुए जबीउल्ला ने बताया कि उसने दौरा-ए-आम के दौरान मंसरा में हबीबुल्ला के घने जंगलों में तबूक स्थित कैम्प में लश्कर के 450 नए लड़ाके तैयार किए हैं और वे जे. एंड के. में घुसपैठ करने वाले हैं। ये प्रशिक्षु जुलाई, 2016 में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए हिजबुल पोस्टर ब्वाय बुरहान वानी के नाम पर प्रेरित किए गए। 2 साल बाद लश्कर बुरहान वानी के नाम पर युवाओं की भर्ती के लिए आतंकवादी शिविर  चला  रहा  है  और  कश्मीर  घाटी में उन्हें युद्ध लडऩे के लिए प्रेरित कर रहा है। 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के डी.जी.पी. ने ट्वीट किया था, ‘‘रमजान में युद्धविराम अब तक सफल रहा है। प्रधानमंत्री की पहल ने कानून और व्यवस्था में सामान्य सुधार में मदद की है।’’ इस बीच जबीउल्ला ने एन.आई.ए. के समक्ष खुलासा कि पाकिस्तान ने युद्धविराम की पेशकश को खारिज कर आतंकवादी समूह का समर्थन किया और घाटी में पत्थरबाजी की 5 घटनाएं हुईं। पाकिस्तान के मुल्तान के रहने वाले 20 वर्षीय जबीउल्ला ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का लक्ष्य लेकर इस वर्ष मार्च में लश्कर के 5 अन्य आतंकियों के साथ एल.ओ.सी. की बाड़ काटकर घुसपैठ की थी।  

Pardeep

Advertising