J&K- राजौरी में खुली नई फल और सब्जी मंडी, किसानों को होगा फायदा

Sunday, Sep 27, 2020 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के राजौरी में फलाना क्षेत्र में बॉर्डर के पास बसे गांवों में किसानों की मदद के लिए एक फल और सब्जी मार्केट खोली गई है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि किसानों को प्रत्यक्ष विपणन की सुविधा मिल सके। साथ ही इस बाजार से किसानों को गरीबी से जूझने में मदद मिलेगी, जिससे उन्हें अपनी उपज को बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

 

सब्जी और फल बाजार से किसान आर्थिक रूप से तो मजबूत होंगे ही साथ ही उनको फसलों की सही कीमत का भी पता चल जाएगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से केंद्र सरकार राज्य में युवाओं के लिए भी कई कोर्स और रोजगार शुरू कर रही है। हाल ही में लॉकडाउन के बीच युवाओं ने मास्क और पीपीई किट तैयार की थी।

Seema Sharma

Advertising