जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर 'ऐट होम' कार्यक्रम की मेजबानी की

Tuesday, Aug 17, 2021 - 09:23 AM (IST)


श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए 'ऐट होम'  (अनौपचारिक पार्टी)ज् कार्यक्रम की मेजबानी की और आतंकवादी हमलों में शहीद हुए लोगों के परिवार के सदस्य इसमें विशेष आमंत्रित लोगों में शामिल थे।

 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम रविवार शाम यहां शेर-ए-कश्मीर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार के सदस्य कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित लोगों में शामिल थे।

 

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने आमंत्रित लोगों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने शहीद हुए हेड कांस्टेबल रछपाल सिंह, कांस्टेबल संजीत कुमार, कांस्टेबल मुख्तियार शेख, कांस्टेबल शबीर अहमद अहंगर, कांस्टेबल शीराज अहमद भट, साकिब मोहि-उद-दीन, अरशद खान और रियाज अहमद के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

 

प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल ने उन्हें केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
 

Monika Jamwal

Advertising