लश्कर आतंकी को तिहाड़ जेल स्थानांतरित करने को लेकर SC पहुंची जम्मू-कश्मीर सरकार

Friday, Feb 15, 2019 - 11:30 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर सरकार ने पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा आतंकवादी जाहिद फारुख को जम्मू जेल से राष्ट्रीय राजधानी स्थित तिहाड़ जेल में स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की। सरकार ने कहा है कि वह अन्य भारतीय कैदियों को 'प्रभावित' कर रहा है। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यामूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ ने याचिका की सुनवाई को मंजूरी देते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्तों में जवाब देने को कहा। 

सुरक्षा बलों ने 19 मई 2016 को सीमा पर लगी बाड़ को पार कर भारत में दाखिल होने की कोशिश करते समय फारुख को गिरफ्तार किया था। राज्य सरकार ने कहा कि खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकी जेल में बंद अन्य कैदियों को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं। राज्य सरकार ने मामले की सुनवाई दिल्ली स्थानांतरित करने को लेकर यह भी कहा है कि आतंकवादी को अदालत में पेशी पर ले जाने के दौरान उसकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और आम लोगों को भी खतरा है।     

Pardeep

Advertising