जम्मू कश्मीर सरकार का प्राइवेट स्कूलों को आदेश, दाखिला फीस वापस करो

Tuesday, Nov 17, 2020 - 04:29 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर सरकार की फी फिकसेशन कमेटी ने प्राइवेट स्कूलों कों आदेश जारी किया है कि वो अविभावकों की स्कूलों को दी गई दाखिला फीस वापस करे। कमेटी ने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कमेटी ने यह भी कहा है कि स्कूल पेरेंटस से बच्चों की एडमिशन फीस न लें।


कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन मुज्फर हुसैन अतर ने एक आर्डर में कहा, प्राइवेट स्कूलों के मालिक और मैनेजमेंट इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एडमिशन फीस नहीं लेनी है। अगर किसी स्कूल ने फीस ले ली है तो फौरन से उसे वापस करे। अगर ऐसा नहीं होता है स्कूलों के खिलाफ कार्रवई होगी। इस संदर्भ में पेरेंटस भी कमेटी को शिकायत कर सकते हैं।
 

Monika Jamwal

Advertising