J&K: आतंकी टेरर फंडिंग केस में पूर्व विधायक राशिद गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 05:48 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद को कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने से संबंधित एक मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
उत्तर कश्मीर में लंगेट विधानसभा सीट से विधायक रह चुके राशिद मुख्यधारा के पहले राजनेता हैं जिन्हें एनआईए ने मामले में गिरफ्तार किया है। राशिद आम तौर पर राशिद इंजीनियर नाम से जाने जाते हैं। उनसे इससे पहले 2017 में पूछताछ की गई थी और इस हफ्ते की शुरुआत में उन्हें फिर से तलब किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि वह सवालों के संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और इसलिए हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने की जरूरत थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News