J&K: सुरक्षा बलों के कैंप के पास ब्लास्ट, दो महिलाएं जख्मी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 10:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के एक शिविर के पास हुए विस्फोट में दो महिलाएं घायल हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक घायल महिलाओं की पहचान नाहिदा अख्तर और अफरोजा बेगम के रूप में हुई है, जो कुपवाड़ा के गूजरपति इलाके के चेक कीगाम की निवासी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि घायल महिलाओं को हंदवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, विस्फोट की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News