J&K: सोपोर आतंकी हमले में BJP काउंसिलर की मौत, एक पुलिसकर्मी और अन्य पार्षद की भी गई जान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर में हुए आतंकवादी हमले में घायल भाजपा पार्षद शमसुद्दीन पीर की मंगलवार को मौत हो गई और इसके साथ ही इस हमले में मरने वालों की संख्या तीन हो गई। इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार विशेष पुलिस अधिकारियों को हमले के समय उचित रूप से जवाबी कार्रवाई नहीं करने के चलते निलंबित कर दिया गया है। इस हमले को लश्कर ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कई घंटों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद भाजपा पार्षद शमसुद्दीन पीर ने मंगलवार को श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल में आंखिरी सांस ली।

 

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने सोपोर में एसएमसी दफ्तर पर हमला किया, जिसमें पार्षद रियाज अहमद मीर तथा पुलिसकर्मी शफकत अहमद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि शमसुद्दीन घायल हो गए थे। सूत्रों ने कहा कि शमसुद्दीन को घायल अवस्था में उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए उन्हें श्रीनगर के SHMS अस्पताल ले जाया गया, जहां आज उनकी मौत हो गई।'' कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि लश्कर के दो आतंकवादियों ने सोपोर में हमला किया। उन्होंने कहा कि लश्कर के स्थानीय आतंकवादी मुदसीर पंडित तथा एक अन्य विदेश आतंकवादी इस हमले में शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News