राहुल का ट्वीट, जम्मू-कश्मीर को दशकों पीछे धकेल रही पीडीपी-बीजेपी सरकार

Friday, Jun 23, 2017 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर अपनी चिंता व्यक्त की है। अपने ट्वीट में उन्हाेंने पीडीपी-बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट में लिखा, पीडीपी-बीजेपी सरकार की असफलता जम्मू-कश्मीर को दशकों पीछे धकेल रही है। साथ ही उन्हाेंने डीएसपी मोहम्मद अय्यूब पंडित के साथ हुई घटना काे बेहद भयानक बताया। दरअसल, श्रीनगर के मुख्य इलाके में एक मस्जिद के नजदीक गुस्साई भीड़ ने एक पुलिस उपाधीक्षक की निर्वस्त्र कर हत्या कर दी। डीएसपी ने जान बचाने के लिए गोली भी चलाई, उसे भीड़ से छुड़ाने के लिए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लाठियां भी भांजी, लेकिन नाकाम रहे।
 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस अधिकारी की पहचान मोहम्मद अय्यूब पंडित के रूप में हुई है जो उस समय ड्यूटी पर तैनात थे जब आक्रोशित भीड़ ने उनपर हमला किया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने हत्या को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, ‘‘लोगों को समझना चाहिए कि अच्छा क्या है और बुरा क्या। जो उनकी हिफाजत के लिए वहां ड्यूटी कर रहा था, उसे ही पीटकर मार डाला।’’ 

 

 

Advertising