जम्मू- कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला चुनाव, 24 अक्टूबर को होगी वोटिंग

Sunday, Sep 29, 2019 - 09:42 PM (IST)

जम्मूः जम्मू कश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। श्रीनगर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य के 316 में से 310 ब्लॉक्स के लिए मतदान 24 अक्टूबर को होगा। मतदान सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती उसी दिन दोपहर 3 बजे शुरू होगी। वहीं नतीजों की घोषणा भी 24 अक्टूबर को ही कर दी जाएगी।

जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को हटाने के बाद घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच चुनाव कराना आयोग और प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। अनुच्छेद-370 को हटाते हुए राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया है। इसमें जम्मू एवं कश्मीर (विधानसभा के साथ) व लद्दाख (बिना विधानसभा) शामिल हैं। इसके बाद से ही एहतियात के तौर पर जम्मू एवं कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट संचार पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

Pardeep

Advertising