J&K: रामबन में लगी आग पर काबू पाने के लिए लगाने पड़े IAF के हेलीकॉप्टर, 12 घर जलकर खाक

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में भीषण आग लगने से 12 घर जलकर खाक हो गए। भारतीय वायु सेना (IAF) के एक हेलीकॉप्टर ने आग पर काबू पाने के लिए कई उड़ानें भरीं। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि बनिहाल अनुमंडल से 28 किलोमीटर दूर खारी के घनी आबादी वाले हिजवा गांव में मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे एक मकान में आग लग गई और कई अन्य मकानों तक फैल गई जिससे 36 से अधिक परिवार बेघर हो गए। उन्होंने कहा कि आग तेजी से फैली क्योंकि मकान पास में स्थित हैं और ज्यादातर टिन की छत वाली लकड़ी से बने हैं।

 

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्वयंसेवियों को आग बुझाने में मदद करने के लिए मौके पर सेना और पुलिस पहुंची। उन्होंने बताया कि बनिहाल शहर से दमकल गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 6 घंटे तक चले संयुक्त अभियान के बाद वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर के मिशन में शामिल होने के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कई उड़ानें भरीं और भीषण आग पर पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी नईम-उल-हक ने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News