J&K: कुलगाम में CRPF के 31 जवान कोरोना की चपेट में, 300 जवानों का हुआ Covid-19 टेस्ट

Saturday, Jun 13, 2020 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सुरक्षाबलों के जवान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कुलगाम में तैनात CRPF की 90 बटालियन में 300 से ज्यादा जवानों का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसकी शनिवार को रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक 31 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक पूरी कंपनी का कोरोना टेस्ट किया गया था।

कुलगाम में इतने जवानों के कोरोना पॉजिटिव का मामला ऐसे समय में सामने आया है जब इन दिनों इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हो रही है। आतंकियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑप्रेशन में सीआरपीएफ के 90 बटालियन को हिस्सा लेना था लेकिन कोरोना के कारण अब 18वीं बटालियन के जवान संयुक्त ऑपरेशन में शामिल हुए हैं। बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन लाख के पार चली गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 8,884 हो गई है।

Seema Sharma

Advertising