J&K: पुलवामा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 3 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि एक नागरिक घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने टिकेन गांव में सुबह अभियान छेड़ा।

PunjabKesari

सुरक्षा बल के जवान गांव में एक लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने स्वाचालिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि गोली लगने से एक नागरिक सादिक लोन घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी था।

PunjabKesari

इस बीच किसी प्रकार की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी है। कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News