J&K: अनंतनाग-बडगाम मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

Thursday, Sep 27, 2018 - 04:48 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम और अनंतनाग जिलों में आज हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। बडगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के विशेष दल ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरता देखकर जामिया मस्जिद में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में  अनंतनाग में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। दूसरी तरफ, अनंतनाग के दूरू शाहाबाद में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई और तीन सैनिक घायल हो गए।

घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक सैनिक शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मार गिराया। कुछ आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। राज्य में सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है। वहीं, नूरबाग इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक नागरिक की मौत हो गई। मारे गए शख्स की पहचान मोहम्मद सलीम के रूप में की गई। अधिकारियों का कहना कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सलीम को सुरक्षाबलों द्वारा चलाई गई गोली लगी या आतंकवादियों की। हालांकि, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाबलों की गोलीबारी से सलीम की मौत हुई। सलीम की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया। 

Seema Sharma

Advertising