J&K: सोपोर मुठभेड़ में जैश के 3 आतंकी ढेर, सब- इंस्पेक्टर समेत 8 सुरक्षाकर्मी घायल

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 09:28 PM (IST)

जम्मूः जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 3 आतंकवादी मारे गए और एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बल जिले के ककरियाल इलाके में एक घर के नजदीक पहुंच गए और आतंकवादियों की घेराबंदी कर दी। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ, पुलिस और सेना के जवानों के साथ सुरक्षा बल जैसे ही उनके पास पहुंचे मुठभेड़ शुरू हो गई।     
PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जेईएम के तीन आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बुधवार को अभियान शुरू किया जिसमें ड्रोन और हेलीाकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया। इन आतंकवादियों को घेर लिया गया । आतंकवादियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान सीआरपीएफ के पांच जवान और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें कटरा के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

PunjabKesari

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद जम्मू और रियासी जिले के झज्जर कोटली वन क्षेत्र में आतंकवादियों को पकडऩे के लिए घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया।  घटना के बाद आतंकवादी ककरियाल के जंगल में भाग गए थे।   

PunjabKesari

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक ग्रामीण ने सुरक्षा बलों को बताया कि तीन आतंकवादी बुधवार रात उनके घर में घुस आए और उनसे कपड़े और खाना मांगा जिसके बाद वे फरार हो गए ।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News