J&K: श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के 140 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Wednesday, Jan 05, 2022 - 07:08 AM (IST)

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के 140 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। दो दिन पहले ही 13 छात्रों के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों ने अगले आदेश तक विश्वविद्यालय बंद करने का आदेश दिया था। यह विश्वविद्यालय वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा शहर के पास काकरियाल में स्थित है। पिछले 4 दिनों में विश्वविद्यालय में कम से कम 187 लोग पॉजिटिव पाए गए।

विश्वविद्यालय ने 3 जनवरी से शुरू होने वाली सभी परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया था। रियासी के जिलाधिकारी चरणदीप सिंह द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया था कि छात्रों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय को तत्काल बंद करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा था, “आदेश का उल्लंघन करने पर IPC की धारा 188, महामारी रोग अधिनियम, 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की अन्य संबंधित धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।”

Pardeep

Advertising