J&K: सोपोर में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी ढेर
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 08:19 AM (IST)
श्रीनगर: कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर इलाके के अमरगढ़ में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और उन्होंने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। उनके पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं।