J&K: नौगाम में भारी हिमपात और हिमस्खलन से लापता जवानों में 1 का शव मिला

Sunday, Dec 17, 2017 - 04:01 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में पांच दिन पहले गश्त के दौरान भारी हिमपात और हिमस्खलन की वजह से पहाड़ी से फिसलने के बाद लापता हुए दो जवानों में से एक के शव को सेना ने आज बरामद कर लिया। कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर से पांच दिन पहले 12 दिसंबर को लापता हुए एक अन्य जवान और इसी दिन बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में बागटू के समीप सेना की मानी चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हुए तीन जवानों का पता लगाने के लिए सेना का तलाश अभियान जारी है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि नौगाम सेक्टर में गश्त के दौरान लापता हुए दो जवानों में से एक का शव कई फुट बर्फ के नीचे से बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि दूसरे लापता जवान का पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है। सेना के सूत्रों के अनुसार शहीद जवान की पहचान सिपाही कौशल सिंह के रूप में कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जवानों के लापता होने के छह दिन बाद अब कई फुट बर्फ के नीचे दबे होने से कारण उनके बचे होने की उम्मीदें बेहद कम बची हैं।

Advertising