इवांका ने रखा मोदी के कंधे पर हाथ, वायरल हुई फोटो

Wednesday, Nov 29, 2017 - 01:39 PM (IST)

हैदराबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप ने मंगलवार को हैदराबाद में उद्यमिता शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन के दौरान इवांका मोदी के साथ उनके बगल में बठीं। इस दौरान दोनों ने भारतीय तकनीकि से निर्मित रोबोट 'मित्र' को भी लॉन्च किया। इस रोबोट का निर्माण बेंगलुरु की कंपनी इन्वेंटो रोबोटिक ने किया है। इसके सीईओ बालाजी विश्वनाथन हैं। वहीं जैसे ही सम्मेलन खत्म हुआ तो इवांका ने मोदी के कंधे पर हाथ रखा। यह फोटो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है।

दरअसल फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि इवांका मोदी को सहारा दे रही है। वहीं एक जगह दोनों हाथ मिला रहे हैं। GES के पूरे कार्यक्रम के दौरान मीडिया की नजरें मोदी और इंवाका पर ही रहीं। बता दें कि 28 नवंबर से 30 नवंबर तक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में आयोजित हो रहे ग्लोबल इंटरप्रिन्युरशिप समिट में इवांका ट्रंप अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।

Advertising