IUST के छात्रों ने निकाला आजादी समर्थक मार्च, सुरक्षाबलों ने दागे आंसू गैस के गोले

Tuesday, Oct 16, 2018 - 02:32 PM (IST)

श्रीनगर: पुलवामा स्थित इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेकानिलजी के छात्रों ने मंगलवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया और आजादी समर्थक नारेबाजी की। सडक़ों पर उतरे छात्र सुरक्षाबलों से भिड़ गये और उन्हेंं काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। यह प्रदर्शन पिछले सप्ताह मुठभेड़ में मारे गये आतंकी मनान वानी और उसके सहयोगी के हित में किया जा रहा था।


जानकारी के अनुसार जैसे ही यूनिवर्सिटी खुली तो छात्र कैंपस में जमा हो गये। उन्होंने आजादी समर्थक नारे लगाने शुरू कर दिये। छात्रों ने पाकिस्तान और आतंकी हित में नारे लगाते हुये कैंपस से बाहर निकलने की कोशिश की तो सुरक्षाबलों ने उन्हें रोका जिससे छात्र सुरक्षाबलों से भिड़ गये। गुस्साए छात्रों ने पत्थराव भी किया जिससे मौके पर तैनात बलों को बचाव हेतु आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा। खबर लिखे जाने तक हिंसक झड़पें जारी थीं।
 
 

Monika Jamwal

Advertising