राफेल विमानों के कल-पुर्जे जोड़ना सीखेंगे नागपुर के आईटीआई के छात्र

Tuesday, Aug 27, 2019 - 06:14 PM (IST)

नागपुरः यहां के एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के छात्रों को राफेल और फाल्कन विमानों के कल-पुर्जे कैसे जोड़े जाएं इसे सीखने का मौका मिलेगा। राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने सरकार द्वारा संचालित आईटीआई नागपुर के साथ एक समझौते पर पिछले महीने हस्ताक्षर किया।

इसके तहत संस्थान में ‘एरोनॉटिकल स्ट्रक्चर एंड इक्विपमेंट फिटर' पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। आईटीआई के प्राचार्य हेमंत आवरे ने कहा, ‘‘छात्र यहां डीआरएएल इकाई में फाल्कन और राफेल विमानों के एयरो स्ट्रक्चर, कॉकपिट फिटिंग, विंग फिटिंग और बॉडी स्ट्रक्चर फिटिंग का प्रशिक्षण हासिल करेंगे।''

Yaspal

Advertising