ITBP रिपोर्ट का दावा, चीनी सैनिकों ने लद्दाख और अरुणाचल में की घुसपैठ

Monday, Oct 15, 2018 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के साथ दोस्ती का दम भरने वाला चीन धोखा देने की फितरत से बाज नहीं आ रहा है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि चीन ने एक बार फिर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने इस बार भारत में दोहरी घुसपैठ की कोशिश की। चीन ने एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में घुसने की कोशिश की, वहीं दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश में भी ड्रेगन सैनिकों को भारत की सीमा के अंदर देखा गया।

ITBP की रिपोर्ट के अनुसार चीन के दो हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में देखे गए। यह घुसपैठ पिछले महीने 27 अगस्त को की गई। आईटीबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों चीनी हेलीकॉप्टर MI-17 की तरह दिख रहे थे और यह करीब 5 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में रहे।

लद्दाख के बुर्तसे और ट्रैक जंक्शन भारत के लिए रणनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण है। इसी कारण चीन भी इस पर अपना कब्जा करने की फिराक में है जिसके चलते वह आए दिन यहां बार-बार घुसपैठ करने की कोशिश करता रहता है। वहीं अरुणाचल प्रदेश की दिवांग घाटी में भी वहां के स्थानीय लोगों ने चीनी सैनिकों को देखा। हालांकि सेना ने कहा कि यह घुसपैठ नहीं थी, यह एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) को लेकर विवाद के चलते सिर्फ पेट्रोलिंग की गई थी।

Seema Sharma

Advertising