ITBP 60th Raising Day:PM मोदी ने जवानों को दी बधाई, बोले-हमारे हिमवीरों ने हमेशा दिखाया साहस

Sunday, Oct 24, 2021 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के स्थापना दिवस पर रविवार को बल के कर्मियों को बधाई दी और कहा कि जब भी देश को उनकी जरूरत पड़ी उन्होंने अदम्य साहस व समर्पण के साथ जवाब दिया। ITBP की स्थापना चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद की गई थी और इसमें करीब 90,000 जवान हैं। मोदी ने ITBP के 60वें स्थापना दिवस पर एक ट्वीट कि अरूणाचल प्रदेश के घने जंगलों से लेकर हिमालय की बफीर्ली चोटियों तक हमारे ITBP के हिमवीरों ने देश के आह्वान पर अदम्य साहस व समर्पण दिखाया है।

 

बल के कर्मियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आपदा के समय बल की ओर से किए गए मानवीय कार्य सराहनीय हैं। ITBP केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की पांच शाखाओं में से एक है। यह उत्तरी सीमाओं पर निगरानी रखता है और सीमा उल्लंघन को रोकता है। यह अवैध आव्रजन, सीमा पार से तस्करी इत्यादी की निगरानी करता है और देश में शांति बनाए रखने में अहम भूमिका का निर्वाह करता है।

Seema Sharma

Advertising