यात्री की हरकत से एयर इंडिया की फ्लाइट में हुआ हंगामा, वापस लौटा विमान

Saturday, Aug 04, 2018 - 02:03 PM (IST)

नई दिल्ली: इटली के मिलान शहर से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक यात्री ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की जिसके बाद विमान को वापस मिलान में उतारना पड़ा और यात्री को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया मिलान से दिल्ली आने वाली उड़ान संख्या एआई 138 में सीट नंबर 32सी पर बैठे यात्री गुरप्रीत सिंह ने मिलान से उड़ान भरने के बाद जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। 

यात्री को कर दिया पुलिस के हवाले
विमान को वापस मिलान में उतारकर यात्री को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। इससे उड़ान दो घंटे 37 मिनट लेट हो गई। विमान ने मिलान से समय पर उड़ान भरी थी। घटना 02 अगस्त की है जब स्थानीय समयानुसार विमान ने रात नौ बजे उड़ान भरी थी और उसे भारतीय समयानुसार सुबह 8.25 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही मिलान में वापस उतरने के लिए पायलट को विमान की ईंधन टंकी को भी थोड़ा खाली करना पड़ा ताकि उसका वजन उतरने के तय सीमा के भीतर रहे।  

Anil dev

Advertising