दिल्ली में IT का छापा, कंपनी के लॉकर से निकला 61 करोड़ का खजाना

Thursday, Jan 11, 2018 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नोटबंदी के बाद भी काले धन के सामने आने का सिलसिला जारी है। आयकर विभाग ने छापे के दौरान दिल्ली की एक कंपनी के लॉकर से 61 करोड़ की दौलत बरामद की। छापेमारी में 20 करोड़ रुपए, सोने के सिक्के और गहने बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार ये पैसा गुटखा बनाने वाली कंपनी का है जो बिल्डर फर्म भी है। 

दिल्ली डायरेक्ट्रेट ने पूरे कैश और सोने की अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि आयकर विभाग की ओर से इस पर अभी बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि U&I वॉल्ट्स लिमिटेड एक गुटखा बनाने वाली कंपनी है। इसके अलावा यह कंपनी एक बिल्डर फर्म भी है। इस बरामदगी में जो नोट पकड़े गए उनमें अधिकतर 2000 के नोट हैं।
 

Advertising