आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति को अंतिम रूप देना अभी जल्दबाजी होगी : येचुरी

Saturday, Oct 13, 2018 - 11:23 PM (IST)

कोलकाता: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए वाम दल द्वारा अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना अभी जल्दबाजी होगी। बहरहाल, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान करेगी। येचुरी ने कहा कि पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के नतीजों के आने पर माकपा अपनी रणनीति के बारे में फैसला करेगी। 

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के साथ अखिल भारतीय गठबंधन संभव नहीं होगा, इसलिए माकपा राज्यवार गठजोड़ करेगी। येचुरी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए हमारी रणनीति के बारे में फैसला करना अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन हम आगामी चुनाव में भाजपा और इसके सहयोगी दलों को हराने की अपील करेंगे...हम केंद्र में एक वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने का भी लक्ष्य रख रहे हैं।      

Pardeep

Advertising