सेल्फ टेस्टिंग किट से घर पर टैस्ट कर खुद का इलाज करना है खतरनाक, जानें आपको क्या करना चाहिए

Friday, Jan 14, 2022 - 04:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोराना के बढ़ते मामलों के बीच RT PCR टेस्ट से बचने के लिए लोग इन दिनों सेल्फ टेस्टिंग किट का इस्तेमाल तेजी से कर रहे हैं। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में सेल्फ टेस्टिंग किट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक रोजोना 5 से 10 हजार किट की दिल्ली में बिक्री हो रही है, वहीं महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और लोग इतने ज्यादा घबरा गए हैं कि खुद ही अपने इलाज में जुट गए हैं। बाजार में कई तरह की सेल्फ टेस्टिंग किट्स मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल कर लोग अपनी जांच कर रहे हैं और खुद ही इलाज भी कर रहे हैं। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने इस पर चिंता जताई है. स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को सेल्फ टेस्ट किट की बिक्री की निगरानी के आदेश दिए हैं।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा है कि कोरोना के हर पॉजिटिव मामले को लेकर रिपोर्ट किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि लोग सेल्फ टेस्टिंग किट का इस्तेमाल कर जांच कर रहे हैं। इस किट से पॉजिटिव मामलों को रिपोर्ट नहीं किया जा रहा। होम टेस्टिंग किट से पॉजिटिव आने पर लोगों को इसकी जानकारी अधिकारियों को देनी चाहिए, ताकि उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा सके।

Hitesh

Advertising